
यवतमाल/ दि.18– खेत में कपास चुनने के लिए गई महिला के सिर पर कुल्हाडी से हमला कर हत्या करने की घटना कल गुरुवार की दोपहर 2 बजे उजागर हुई. यह घटना आर्णी तहसील के खेड (बीड) में घटी
सब्बू संतोष जाधव (45, खेड) यह हमले में मरने वाली महिला का नाम है. पति को शराब पीने की लत होने के कारण महिला खुद खेती करती थी. गुरुवार को महिला अकेली कपास बिनने के लिए गई थी. इस बीच हमलावर ने कुल्हाडी से हमला कर हत्या कर डाली. अधिक खुन बह जाने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पडोसी खेत के मजदूरों ने दोपहर 1.30 बजे भोजन के लिए सब्बू जाधव को आवाज दिया, मगर उन्हें सब्बू की लाश दिखाई देने से परिसर में हडकंप मच गया. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. पुलिस ने दो संदेहास्पद लोगों को गिरफ्तार किया है.