यवतमाल

हत्यारन बहु अमरावती जेल रवाना

सास की हत्या का प्रात्याक्षिक भी बताया

यवतमाल/दि.28 – मानसिक रुप से प्रताडित हुई बहु ने सास को गोली मारकर हत्या कर डाली. उसने किस तरह गोली चलाई और कैसे हत्या की इसका प्रात्याक्षिक गिरफ्तार की गई बहु ने आर्णी पुलिस के समक्ष दिखाया. उस बहु को गल गुरुवार के दिन अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया था. उसे अदालत ने न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये है. जिसके तहत उस हत्यारन बहु को अमरावती जेल में रखा गया है.
सास आशा पोरजवार की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार की गई आरोपी बहु सरोज पोरजवार को दारव्हा के पुलिस उपविभागीय अधिकारी आदित्य मिरखेलकर ने शाम 6.30 बजे घटनास्थल लाकर गोली चलाते हुए हत्या किस तरह की इसका प्रत्याक्षिक करवाया. सास बहु के बीच होने वाले विवाद में परेशान होकर बहु ने गर्दन के पीछे से गोली मारकर सास की हत्या करने की बात बहु ने कबुल कर ली. हत्या से पहले उसने पूर्व जेलर प्रभू गव्हाणकर के घर से जिंदा कारतुस, लोड की हुई पिस्तौल चुरा ली. 21 जनवरी की दोपहर बहु ने सास को गोली मारकर हत्या की थी. हत्यारन बहू ने पुलिस को यह भी बताया कि सास को गोली मारने से पहले उसने पानी के कसेंडी पर गोली चलाकर फायरिंग करने की प्रैक्टीस कर ली. पुलिस ने पानी की कसेंडी में फंसी गोली भी बरामद की है. फिलहाल हत्यारन बहु अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में जेल की हवा खा रही है.

Related Articles

Back to top button