यवतमाल

नागपुर के युवक ने यवतमाल की युवती को ठगा

यवतमाल/दि.15 – पढाई के साथ मॉडलिंग में करियर बनाने का सपना देखने वाली एक युवती को नागपुर के पियुष विकास बनसोड नामक आरोपी ने ठग लिया. रुपए लेकर मॉडलिंग के नाम पर धोखाधडी की. नामी कंपनी में मॉडलिंग करने का मौका देने का बताकर पियुष ने सभी प्रक्रिया के लिए रुपयों की मांग की. उसने उसे मुलाकात के लिए नागपुर बुलाया. पहली किश्त के रुप में 20 हजार रुपए मांगे. बैंक खाते में रुपए डलवाने के बाद प्रत्यक्ष मॉडलिंग के लिए बार बार तारीख देने लगा. रुपए देने के बाद पियुष ने धोखाधडी की यह बात समझ में आयी. इसपर युवती ने अवधुत वाडी पुलिस थाने में शिकायत दी.

 

Back to top button