यवतमाल

शिक्षक पुरस्कार को महात्मा फुले का नाम दे

राज्य शासन से मांग : राज्य में चयन प्रक्रिया तेजी से

प्रतिनिधि/ दि.१४

यवतमाल – शिक्षक दिन पर हर वर्ष राज्य शासन व्दारा आदर्श शिक्षक पुरस्कार वितरित किया जाता है. इस पुरस्कार को महात्मा ज्योतिराव फुले का नाम दिया जाए, ऐसी मांग राज्य के शिक्षकों ने की है. डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंति के दिन १५ सितंबर को देशभर में शिक्षक दिन मनाया जाता है. राष्ट्रीय, राज्य, जिला स्तर पर इस समय शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है. राज्य शासन व्दारा दिये जाने वाला पुरस्कार को अब तक किसी भी महापुरुष का नाम नहीं दिया गया. महात्मा ज्योतिबा फुले ने शिक्षा की गंगा सर्वसामान्य से उपेक्षित महिलाओं तक पहुंचाई है, इस कारण राज्य शासन के आदर्श शिक्षक पुरस्कार महात्मा फुले के नाम से वितरित किये जाए, ऐसी मांग पिछले कई वर्षों से की जा रही है. इस वर्ष डॉ.पंजाराव देशमुख राष्ट्रीय शिक्षक परिषद ने सेैकडों हस्ताक्षर के साथ ज्ञापन मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के अलावा शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड को सौंपा. अब ५ सितंबर को होने वाले पुरस्कार वितरण से इस मांंग का भविष्य स्पष्ट होगा.

Related Articles

Back to top button