यवतमाल

आठ वर्षीय मासूम पर नराधम का अत्याचार

राजुर गांव की घटना

वणी/प्रतिनिधि दि.१३ – आठ वर्षीय मासूम पर नराधम ने अत्याचार करने की घटना कल 12 जुलाई को राजुर में प्रकाश में आयी. मोहम्मद आरिफ नसीब खान (12) यह आरोपी का नाम है. वणी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
राजुर स्थित आठ वर्षीय मासूम उसके घर के पास रेलवे पटरी को लगकर झाडी में शौच के लिए गई थी. इस दौरान उसे अकेले देखकर आरोपी ने उसपर जबरन अत्याचार किया. उसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. जबर्दस्त घबराई हुई पीडिता घर पहुंचकर उसने उसके साथ हुए अत्याचार की जानकारी मां को दी. मां ने पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पोस्को समेत अत्याचार का मामला दाखल किया है. इस घटना से रोष व्यक्त हो रहा है. मामले की जांच एसडीपीओ संजय पुज्जलवार के मार्गदर्शन में शुरु है.

Back to top button