मुख्य समाचारयवतमाल

चोरी से पहले पडोसियों ने चोर को दबोचा

एक भागने में सफल, एक को किया पुलिस के हवाले

* वडगांव परिसर के श्रीराज नगर की घटना
* मोहल्ले के लोग दिनभर से रख रहे थे चोरों पर नजर
यवतमाल/ दि.21– वडगांव के श्रीराजनगर के एक बंद घर पर दो चोर दिनभर से घात लगा रहे थे. परिसरवासियों को यह बात समझ में आते ही पडोसी भी चोरों पर नजर रखे हुए थे. रात 9.30 बजते ही दो चोर उस बंद घर के कंपाउंड वॉल में जैसे ही घुसे पडोसियों ने अचानक हमला बोलकर एक चोर वैभव जिरकर को धर दबोचा. मगर अवसर देखकर एक चोर रोशन उर्फ चिकन्या क्षिरसागर भागने में सफल रहा. पुलिस ने आरोपी वैभव को पकडकर पुलिस के हवाले किया.
वैभव जिरकर (तलावफैल) यह रंगेहाथों पकडा गया चोर का नाम है. उसे उसके साथी का नाम पूछने पर उसका नाम रोशन क्षिरसागर उर्फ चिकन्या (बांगर नगर) बताया. जानकारी के अनुसार श्रीराजनगर का एक परिवार दो दिनों से बाहरगांव गया था. उनके घर पर सुबह से अज्ञात युवक नजर रखे हुए थे. यह बात पडोस में रहने वाले लोगों के समझ में आयी. सुबह से ही वे चोर बंद घर पर घात लगाते हुए घुम रहे थे. उसमें से एक आरोपी परिसर में कबाड खरीदने के लिए हमेशा घुमता था. परिसरवासियों को संदेह होने लगा. पुलिस कुछ भी मदद नहीं करेगी, यह मालुम होने के कारण चोर को रंगेहाथों पकडने का प्लान पडोसियों ने तैयार किया. घर पर नजर रखने वाले चोर घर की बाउंड्री में घुसे. दरवाजे का ताला तोडकर घर में घुसने से पहले ही लोगों ने अचानक दौड लगाकर एक चोर को मौके पर ही धर दबोचा. आरोपी ने उसका नाम वैभव जिरकर बताया. जबकि भागने वाले उसके साथी का नाम रोशन क्षिरसागर उर्फ चिकन्या बताया. आरोपी ने कई घरों में चोरी करने की बात कबुल कर ली. इसके बाद अवधुतवाडी पुलिस को घटना की सूचना दी गई. वहां पहुंची पुलिस की टीम को पकडा गया चोर सौंपा. गिरफ्तार किये गए आरोपी से कई चोरी की घटनाएं उजागर होने की संभावना है. मगर इसके लिए पुलिस कितनी मेहनत करेगी, यह बात महत्वपूर्ण रहेगी.

Related Articles

Back to top button