यवतमाल

नेर अर्बन की कारंजा लाड व अमरावती शाखा का लोकार्पण

यवतमाल / दि.२१ – नेर अर्बन की कारंजा लाड व अमरावती शाखा का लोकार्पण समारोह ११ दिसंबर को बालयोगी संत शिरोमणि वामन महाराज, सावनेर की मंगल उपस्थिति में हुआ. समारोह की अध्यक्षता नेर अर्बन संस्था के सचिव प्रशांत काले ने की. उन्होंने कहा कि, ब्रह्मलीन पूज्यनीय सद्गुरु केशवानंद माऊली के हाथों नेर अर्बन की प्रथम शाख का शुभारंभ पिछले दो दशकपूर्व ९ अगस्त को चार बाय चार के एक छोटे से कमरे में हुआ था. वर्तमान स्थिति में पूंजीदारों के विश्वास, निस्वार्थ सेवा, और पारदर्शी व्यवहार के कारण ही नेर अर्बन का सहकार क्षेत्र में विस्तार करने में हम सफल हुए है. कारंजा (लाड)के पुंजानी कॉम्प्लेक्स में आयोजित समारोह में ज्येष्ठ वर्हाडी कवि डॉ.मिर्जा रफी अहमद बेग, नेर अर्बन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष नरेंद्र गद्रे, नेर नगरी के उपनगराध्यक्ष पवन जयस्वाल, संस्था के उपाध्यक्ष सुनील दरोई, संचालक पवन परलीकर, चंद्रभान मानतुटे, उज्वला चिरडे, प्रमुख अतिथि सहकार अधिकारी परेश गुल्हाने, कवडू नगराले, सुरेश कटयारमल, पुंडलिक दुधे, प्रकाश तनवानी, शरद चुटके, रमेश कहाते, मोहन पत्रे, डॉ.सुनील साकरकर, उदयसिंह भदुरिया, साजीद टिक्की, सुरेश राऊत, सुनीता काले, प्रतिभा झाडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button