यवतमाल

नेर के रेस्टॉरेंट संचालक ने लगाई फांसी

नेर/दि.11 – यहां के मराठा रेस्टॉरेंट मालिक ने अपने खेत से सटकर स्थित खेत में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. यह घटना कोलुरा शिवार में रविवार को सुबह उजागर हुई. मृतक का नाम विनोद विठ्ठल बनकर (45) है.

जानकारी के मुताबिक नेर शहर के गांधीनगर निवासी विनोद बनकर शनिवार की शाम घर से बाहर गए थे. लेकिन रात को घर नहीं लौटे. इस कारण रिश्तेदार और उनके मित्र परिवार ने उसकी तलाश शुरु की. लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला. 10 मार्च को सुबह अपने खेत से सटकर स्थित दूसरे किसान के खेत में उनका शव फांसी पर लटका दिखाई दिया. घटना की जानकारी नेर पुलिस को मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया. विनोद बनकर की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. मृतक के पिछे माता-पिता, तीन बहन, पत्नी, एक बेटा, एक बेटी का भरापुरा परिवार है. नेर पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button