यवतमाल

कुख्यात चेनस्नेचर पुलिस के हत्थे चढा

स्पोर्ट बाइक की वजह से पुलिस घर तक पहुंची

3 शहर के 100 सीसी टीवी कैमरे के फुटेज खंगाले
यवतमाल/ दि. 3- दारव्हा, आर्णी और यवतमाल शहर में चेनस्नेचिंग करनेवाला कुख्यात चोर गब्बर शहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार के दिन आर्णी और दारव्हा में दो महिलाओं के गले से मंगलसूत्र लूटकर भाग गया था. इसके बाद पुलिस ने तहकीकात के लिए दल का गठन किया. पुलिस ने उस दल ने तीनों शहरों के 100 सीसी टी.वी. कैमरे के फुटेज खंगाले. उसमें स्पोर्ट बाइक क्रमांक एम.एच. 27/ सी.पी.-7146 दिखाई दी. उस पर पुलिस ने तहकीकात केन्द्रित कर आरोपी के दिग्रस स्थित घर तक पुलिस जा धमकी. वहां से उसे गिरफ्तार करने में सफलता पायी.
गब्बर शहा मजीद शहा (24, शहापुर, त. दिग्रस) यह गिरफ्तार किए गए कुख्यात चेनस्नेचर का नाम है. गब्बर शहा ने पूरे जिलेभर में चेन स्नेचिंग के अपराध किए है. इसमें से अधिकांश अपराधों को पर्दाफाश करने की उम्मीद पुलिस को है. आरोपी को गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया गया. अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गब्बर शहा को 6 मई तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है. धारणी के थानेदार श्याम सोनटक्के व अपराध शाखा विभाग प्रमुख प्रदीप परदेशी इस मामले की तहकीकात कर रहे है. यह कार्रवाई में पुलिस उप निरीक्षक गजानन अजमिरे, विजय चव्हाण, अरूण पवार, संतोष गावंडे, नफीस शेख, ऋषिकेश इंगले, मनोज चव्हाण, अरविंद जाधव, योगेश संकुलवार, मिथून जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश वानरे का समावेश है.

Related Articles

Back to top button