यवतमाल

अधीक्षक अभियंता के साथ अश्लील गालीगलौच

ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज

यवतमाल /दि. 11– झरी तहसील के मुकुटबन के सिमेंट रोड के निर्माण कार्य की निविदा प्रक्रिया शुरु है. इस बाबत कागजपत्र की जांच लोकनिर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता कार्यालय में की जा रही है. इस ठेके को मिलने के लिए ठेकेदार ने अधीक्षक अभियंता और कार्यालय के अन्य अधिकारी, कर्मचारियों को धमकी देना शुरु किया है. साथही जवाब मांगने पर अश्लील गालीगलौच की. इस प्रकरण में अधीक्षक अभियंता की शिकायत पर यवतमाल शहर पुलिस में ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी ठेकेदार का नाम वणी निवासी प्रवीण उंबरकर (50) है. अधीक्षक अभियंता संभाजी धोत्रे की शिकायत पर धारा 353, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 8 दिसंबर की शाम 6 बजे प्रवीण उंबरकर यह अधीक्षक अभियंता के कक्ष में पहुंचा. वहां उसने बेवजह टेबल की फाईल फेंकने का प्रयास किया. विरोध करने पर अधीक्षक अभियंता को धक्का देते हुए अश्लील भाषा में गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी. पश्चात रात 9 बजे फिर मोबाईल पर संपर्क कर धमकाने का प्रयास किया. अन्य ठेकेदारो के पास संभाजी धोत्रे को मारने, उनके सोलापुर के निवासस्थान पर 100 से अधिक लोगों को भेजने और न छोडने की धमकियां देने का आरोप शिकायत में किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button