यवतमाल

दौडती बस से गिरे वृद्ध के हाथ-पैर फ्रैक्चर

मारेगांव बस स्टैंड के पास की घटना

यवतमाल/दि.12 – मारेगांव बस स्टैंड पर रुकी बस में चढने का प्रयास करते समय अचानक बस शुरु हो गई. जिसके कारण वाहक के पास की खिडकी के डंडे को पकडकर 80 वर्षीय वृद्धि दौडती बस में लटका.इसके बाद कुछ ही दूरी पर बस रुकते ही वह वृद्ध जमीन पर जा गिरा. इस दुर्घटना में नीलकंठ बद्दलवार नामक वृद्ध के हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए. दोपहर 2.30 बजे मारेगांव के बस स्टैंड पर घटी.
नीलकंठ पैकाजी बद्दलवार यह 80 वर्षीय घायल वृद्ध का नाम है. वे मारेगांव तहसील के हिवरा-मजरा निवासी है. वे किसी काम से मारेगांव आए थे. अपना काम निपटाकर गांव की ओर वापस जाने के लिए यवतमाल-गढचिरोली की बस क्रमांक एमएच 40/वाय-5831 में चढ रहे थे. इस दौरान अचानक बस शुरु हो गई. गडबडी में उनका हाथ वहक के पास की खिडकी का डंडा लगा. वे उसी में लटककर 500 फीट दूर तक गए. इस ओर वाहक और चालक का ध्यान नहीं था. मगर दौडती बस में वृद्ध को लटका हुआ देखकर लोगों ने चिल्लाना शुुर किया. तब चालक ने बस रोकने के लिए ब्रेक मारा. ब्रेक लगते ही नीलकंठ बद्दरवार जमीन पर जा गिरे. इस हादसे में उनके हाथ और पैर फ्रैक्चर हो गए. उन्हें इलाज के लिए मारेगांव ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. कई बार भीड बढने के बाद इस तरह की घटना होती है. वाहक निर्दयी रुप से बस का दरवाजा बंद कर बस शुरु करते है. इससे ऐसी घटनाएं होती है. आगे की तहकीकात मारेगांव पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button