यवतमाल

50 हजार की रिश्वत लेते एक आरोपी गिरफ्तार

प्रभारी बीडीओ सहित अन्य एक आरोपी नामजद

  • एसीबी की कार्रवाई

यवतमाल/दि.6 – यवतमाल जिले की महागांव पंचायत समिति के प्रभारी बीडीओ समेत अन्य दो लोगों पर 50 हजार रुपए की रिश्वत मामले में एसीबी ने अपराध दर्ज किया है. वहीं रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार महागांव तहसील के मोहदी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना का बडा घोटाला उजागर हुआ था. जिसमें प्रभारी बीडीओ गजानन गौतम ने मोहदी की महिला सरपंच का नाम इस घोटाले में समाविष्ट कर आरोपी बनाने का प्रयास किया. बाद में उक्त घोटाले से उसका नाम हटाने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की थी. जिसके चलते महिला सरपंच व उसके मुंहबोले भाई ने एसीबी से बीडिओ और अन्य दो के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते आरोपी संजय उर्फ अनंता उत्तमराव नागरगोजे (53) को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

Related Articles

Back to top button