मुख्य समाचारयवतमाल

सर्पदंश से डेढ वर्षीय बालिका की मौत

यवतमाल जिले के मारेगांव तहसील में आनेवाले टाकली ग्राम की घटना

यवतमाल/दि.30– मारेगांव तहसील के टाकली (कुंभा) गांव में देर रात घर में सर्पदंश होने से डेढ वर्षीय बालिका की मृत्यु हो गई. यह घटना सोमवार की रात घटित हुई. मृतक बालिका का नाम काव्या वैभव खेवले है.

जानकारी के मुताबिक काव्या को जहरीले सांप मणियार ने दंश किया. यह बात परिजनो के ध्यान में आते ही उसे तत्काल मारेगांव के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल में उस पर उचित उपचार न होने से उसकी मृत्यु होने का आरोप रिश्तेदारो ने किया है. इस घटना से गांव में शोक व्याप्त है. ग्रामवासियों का स्वास्थ्य प्रशासन पर रोष है. काव्या की मृत्यु के लिए स्वास्थ्य विभाग ही जिम्मेदार रहने का आरोप ग्रामवासियों ने किया है. वर्तमान में सभी तरफ बेमौसम बारिश शुरु है. जिससे उमस बढ गई है. उष्णता के कारण सांप बिल से बाहर निकल रहे है. ग्रामीण क्षेत्र में सर्पदंश होने पर तत्काल औषधोपचर न मिलने से लोगो की जान चली जाती है. सर्पदंश होने पर तत्काल सुविधा उपलब्ध कर देने की मांग नागरिको द्वारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button