मुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

एक दिन मिली तीन जगह सडीगली अवस्था में लाश

अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज

* बालदी रोड, नांदूरा पुलाचे व सोनवाढोणा की घटना
यवतमाल/ दि. 8- उमरखेड के बालदी रोड पर आईटीआई कॉलेज के पीछे झाडियों में एक युवक की सडीगली अवस्था में लाश बरामद हुई. इस मामले में पुलिसने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया है. इसी तरह नांदुरा पुलाचे और सोनवाढोणा खेत परिसर में दोनों अज्ञात व्यक्तियों की सडीगली अवस्था में लाश मिली. जिससे परिसर में खलबली मच गई है. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.
गोपाल सुधाकर निरासे (25, बालदी) यह शिनाख्त किये गए मृतक का नाम है. 1 मार्च से गोपाल लापता था, ऐसी जानकारी गांववासियों से मिली. वह बालदी से 1 मार्च को गया. फिर वापस लौटा ही नहीं, इसपर परिवार के सदस्यों ने लापता होने की शिकायत दी थी. रविवार को आईटीआई कॉलेज के पीछे उसकी लाश मिली. परिसर का एक व्यक्त शौच के लिए गया था, तब उसे साडियों से बदबू आयी. करीब जाकर देखने पर वहां एक सडीगली अवस्था में एक लाश दिखी. तब आसपडोस के लोगों के साथ पुलिस को जानकारी दी. लोच के थानेदार अमोल मालवे पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गांववासियों के सहयोग से शिनाख्त की. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.

नांदुरा में अज्ञात की लाश मिली
बाभुलगांव से 4 किलोमीटर दूर नांदूरा पुलाचे में शनिवार को एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की लाश दिखाई दी, ऐसी जानकारी नांदुरा के युवराज मधुकर महानुर ने बाभुलगांव पुलिस को दी. अब पुलिस के सामने उसकी शिनाख्त करने की चुनौती खडी हुई है.

सडक किनारे मिली लाश किसकी?
लालखेड पुलिस थाना क्षेत्र के सोनवाढोणा परिसर में रोपवाटिका के पास कल रविवार की सुबह 6 बजे एक 60 वर्षीय व्यक्ति की लाश दिखााई दी. लाश पर जगह-जगह जख्मों के निशान है. गांववासियों ने इसकी जानकारी दी. जिसके आधार पर सोवाढो ना के पुलिस पटेल पुष्पपन भगत ने लालखेड पुलिस को सूचना दी. वह सडीगली अवस्था में मिली लाश किसकी यह प्रश्न निर्माण हुुआ है. पुलिस शिनाख्त करने में जुटी है.

 

Back to top button