यवतमाल

वापसी की बारिश में बिजली गिरने से एक की मौत

यवतमाल-/ दि. 7  पिछले दो दिनों से यवतमाल जिले में वापसी की बारिश ने हंगामा मचा रखा है. बिजली की कडकडाहट के साथ गिरी बारिश ने फसल को तो भारी नुकसान पहुंचाया ही है बल्कि जनजीवन भी अस्तव्यस्त कर दिया. 24 घंटे में जिले में औसतन 21 मिमी. बारिश दर्ज की गई. कल गुरुवार की शाम बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई.
नेर तहसील के जलगांव परिसर में रहने वाली शेवंता शेषराव नेमाणे (25) नामक भेडपाल महिला की बिजली गिरने के कारण मौत हो गई. दारव्हा तहसील के ब्रम्ही निवासी शेवंता नेमाणे भेडों के साथ जलगांव में रह रही थी. गुरुवार की शाम चक्रावाती हवा के साथ मुसलाधार बारिश शुरु हुई. ऐसे में बिजली गिरने के कारण शेवंता नेमाणे की मौके पर ही मौत हो गई. शेवंता के पीछे पति, एक बेटा, एक बेटी ऐसा परिवार है. पिछले दो दिनों से जिले के 16 तहसीलों में बारिश लगातार शुरु है. ऐसे में आर्णी, पुसद, नेर और दारव्हा तहसील में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. इसके कारण सोयाबीन कपास की फसल को भारी नुकसान हुआ हेै. पिछले 24 घंटे में पुसद तहसील में 44 मिमी, आर्णी में 42, दारव्हा में 38, दिग्रस में 34, घाटंजी में 31.2 और बाभुलगांव तहसील में 25.2 मिमी. बारिश दर्ज की गई. यवतमाल तहसील में भी 17.2 मिमी. बारिश हुई है.

Back to top button