* हिवरासंगम व आर्णी की घटना
* आरोपी टोल नाके के सीसीटीवी कैमरे में कैद, नागपुर की ओर भागे
यवतमाल/ दि.11– कई सुरक्षा के साधन लगाने के बाद भी चोर आसानी से एटीएम फोड रहे है. आज गुरुवार के तडके केवल 1 घंटे के भीतर आरोपियों ने दो एटीएम फोडकर करीब 21 लाख रुपए चुराकर भाग गए. आरोपी टोल नाके के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है. वे आरोपी नागपुर की ओर भागे, ऐसा अनुमान लगाया गया है. यह घटना हिवरासंगम और आर्णी परिसर में घटी. एक साथ 2 एटीएम लूटकर ले जाने के कारण परिसर में खलबली मच गई है.
चोरों ने पिछले कुछ दिनों से महागांव परिसर समेत नागपुर, बुटीबोरी, तुलजापुर इस राष्ट्रीय महामार्ग पर रहने वाले एटीएम पर निशाना साधना शुरु किया है. हिवरासंगम व आर्णी की घटना से खलबली मच गई है. हिवरासंगम के मुख्य बाजार में हिताशी कंपनी का एटीएम है. बस स्टैंड से 200 मीटर दूरी पर स्थित एटीएम का शटर मोडकर शटर खोल लिया. गैस कटर से मशीन का लॉकर काटा. इससे पहले चोरों ने परिसर के सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे मारकर 1 लाख रुपए चुराये थे. चोरों ने केवल 10 मिनट में एटीएम से रकम निकाल ली. जाते समय एटीएम का शटर भी बंद कर लिया. इसलिए घटना सुबह तक उजागर नहीं हो पायी.हिवरासंगम बस स्टैंड परिसर में पुसद-माहुर रोड पर सफेद रंग की कार जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दी. पुलिस उसकी खोज कर रहे है.
हिवरासंगम की घटना के बाद केवल 45 मिनट में 27 किलोमीटर दूरी पर रहने वाले आर्णी स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फोडा गया. यहां भी चोरों ने सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का स्प्रे मारा. जिसके कारण घटनाक्रम कैमरा में कैद नहीं हो पाया. चोरों ने गैस कटर का उपयोग कर एटीएम का लॉकर तोडा, दोनों ही एटीएम पर सुरक्षा रक्षक तैनात नहीं था, आलाराम सुविधा भी उपलब्ध नहीं थी, इसी वजह से एटीएम का लॉकर तोडते समय किसी तरह की आवाज नहीं हुई. यहां के एटीएम में से 20 लाख 43 हजार निकाल लिए. 2.45 बजे रुपए लेकर फरार हो गए.
यह घटना गुरुवार की सुबह समझ आयी. इसके बाद इसकी जानकारी मनोज वसंत जाधव ने आर्णी पुलिस थाने में सूचना दी. तहसील चौक के मुख्य मार्ग का एटीएम फुटने से यहां के व्यापारियों में हडकंप मच गया. यह रास्ता भिडभाड वाला है. इसके बाद भी चोरी की बात किसी को समझ में नहीं आयी. दोनों घटनास्थल पर पुलिस अधिक्षक डॉ.दिलीप पाटील भुजबल, अपर पुलिस अधिक्षक खंडेराव, अपराध शाखा प्रमुख प्रदीप शिरस्कर, सायबर सेल की टीम, श्वान पथक, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम पहुंची. आणी में श्वान को कोई सुराग नहीं मिला. हिवरासंगम में श्वान ने बस स्टैंड तक चोरों का मार्ग बताया. आर्णी व महागांव पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया.