बहन के लिए ऑनलाइन मंगाई ड्रेस डेढ लाख में पडी
कपडे वापस करते समय हासिल कर ली बैंक खाते की सभी जानकारी
यवतमाल /दि.23– ऑनलाइन धोखाधडी करते समय कैसा जाल बिछाया जाएगा इस बारे में बता पाना मुश्किल हैं. ऐसे ही कलंब के शर्मा लेआउट निवासी लक्ष्मीकांत तिवारी ने उनकी बहन के लिए ऑनलाइन डे्रस ऑर्डर की. पार्सल घर पहुंचा मगर ड्रेस खराब निकली तब भाई ने ड्रेस वापस भेजने के लिए कस्टमर केयर से संपर्क साधा, तब शातिर बदमाश ने बैंक खाते की सभी जानकारी हासिल कर 1 लाख 54 हजार 276 रुपए ऑनलाइन निकालकर तिवारी को चूना लगाया.
लक्ष्मीकांत रेणुकादास तिवारी (शर्मा लेआउट कलंब) ने उनकी बहन के लिए सॅसरिप डॉटकॉम इस साइड पर ऑनलाइन डे्रस ऑर्डर की. पार्सल आने के बाद डे्रस खराब निकली. डे्रस वापस करने के लिए उन्होंने कस्टमर केयर के मोबाइल क्रमांक पर संपर्क साधा. संबंधित व्यक्ति ने लक्ष्मीकांत को ऑर्डर कोड पूछा. उसके बाद लिंक पर निर्धारित नंबर डालने के बाद इस माध्यम से ठग ने सिधे लक्ष्मीकांत के बैंक खाते की जानकारी हासिल की. स्टेट बैंक के खाते से 1 लाख 54 हजार 276 रूपए निकालकर धोखाधडी की यह बात समझ में आते ही लक्ष्मीकांत ने कलंब पुलिस थाने में शिकायत की. जिसके आधार पर कलंब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दफा 420 व 66 ड सूचना तकनीकी ज्ञान अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की हैं.