यवतमाल प्रतिनिधि/दि.२ – सत्ता में रहकर केवल मौज मस्ती करने हेतु नहीं बल्कि सर्वसामान्य जनता के कार्य करने के लिए राज्य में महाविकास आघाडी सरकार स्थापित हुई है. विरोधी चाहे कितना भी दम लगा ले ५ वर्ष तक महाविकास आघाडी सरकार राज्य में रहेगी अगर दम है तो विपक्ष सरकार गिराकर दिखाए ऐसा आहवान राज्य के लोकनिर्माण विभाग मंत्री अशोक चव्हाण ने विरोधियोंं को किया. वे शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए विपक्षी पार्टी को आहवान किया.
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात (Revenue Minister Balasaheb Thorat), ऊर्जामंत्री डॉ. नितिन राउत (Energy Minister Dr. Nitin Raut), महिला व बालकल्याण मंत्री यशोमति ठाकुर (Women Welfare Minister Yashomati Thakur), मदद व पुर्नवसन मंत्री विजय वडेट्टीवार, नितिन कुबलकर, आशीष दुआ, पूर्व मंत्री माणिकराव ठाकरे, सांसद बालु धानोरकर, शिवाजीराव मोघे, वंसत पुरके, सचिन नाईक, वामनराव कासावार, जिलाध्यक्ष विधायक डॉ. वजाहत मिर्झा, संध्या सव्वालाखे, जिप के पूर्व अध्यक्ष राहुल ठाकरे, जिप लोकनिर्माण सभापति राम देवसरकर, पूर्व विधायक विजय खडसे, जिप पूर्व उपाध्यक्ष बालासाहब मांगूलकर उपस्थित थे.
कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित अशोक चव्हाण ने आगे कहा कि महाविकास आघाडी सरकार की ओर से सर्वसामान्य जनता को न्याय देने हेतु कार्य शुरु किए गए है. किसानों से लेकर बेरोजगारों तक सभी को सरकार मदद कर रही है. विरोधियों को बोलने की आवश्यकता नहीं है. राज्य में सरकार स्थिर है. विरोधियों द्वारा सरकार गिरने के दावे किए जा रहे है. किंतु यह सरकार अपना कार्यकाल पूर्ण करेगी. ऐसा आहवान कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्य के लोकनिर्माण विभाग मंत्री अशोक चव्हाण ने किया है.