यवतमाल

नि:शुल्क ई-श्रम कार्ड शिविर का आयोजन

एमआईएम का उपक्रम

पुसद/प्रतिनिधि दि.२८ – एमआईएम व्दारा तहसील के कोपरा (बु.) यहां नि:शुल्क ई-श्रम कार्ड शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में एमआईएम तहसील अध्यक्ष सैय्यद सिदीकोद्दीन, कार्याध्यक्ष फिरोज खान, एमआईएम युवा मोर्चा तहसील अध्यक्ष सद्दाम निर्बान, सोशल मीडिया प्रभारी शेख अरशद, महासचिव शहर ओबीसी शाखा प्रमुख संतोष पानपट्टे उपस्थित थे.
इस शिविर का आयोजन गरीब जरुरतमंदों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिले और यह लाभ उन्हें आसानी से प्राप्त हो इस उद्देश्य को लेकर किया गया था. ई-श्रम कार्ड का इस्तेमाल बिजली बिल सबसीडी, शैक्षणिक सहायता, युवतियों की सहायता, स्वास्थ्य सुविधाएं, बेरोजगारों को काम आदि भी किया जाता है. 300 जरुतमंद नागरिकों ने इस शिविर का लाभ लिया.
इसी दौरान शाहरुख खान को कोपरा एमआईएम शाखा प्रमुख पद पर नियुक्त किया गया. आगामी जि.प. व पसं के चुनाव को ध्यान में रखते हुए समाज उपयोगी गतिविधियां एमआईएम व्दारा की जा रही है. शिविर में बडी संख्या में नागरिकों ने कोरोना के सभी नियमों का पालन कर भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्राप सदस्य मुख्तार शेख, अखबर खान, शाहरुख खान, असीम रब्बानी, अलीम, नदीम, राजीक, फैयाज, मोहसीन ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button