करण हत्याकांड के आरोपियों को 29 तक पीसीआर
यवतमाल/दि.26 – करण परोपटे हत्या मामले में गिरफ्तार किये गए धिरज उर्फ बैंड व दिनेश तुरताने इन दोे आरोपियों को कल शुक्रवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने उन्हें 29 जून तक पुलिस हिरासत सुनाई है.
दो दिन पहले स्थानीय स्टेट बैंक चौक पर कुछ गुंडो व्दारा की गई गोलीबारी में होटल में बैठे करण परोपटे की जगह पर ही मौत हुई थी. वहीं होटल मालिक गंगाप्रसाद गुप्ता के पेैर को गोली लगने से वे जख्मी हुए. उनपर वसंतराव नाईक शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अस्पताल में इलाज शुरु है. इस मामले में 10 लोगों पर पुलिस ने अपराध दर्ज किये है. मुख्य आरोपी अक्षय कनिराम राठोड यह करण का साला है. अपराध क्षेत्र में अपना दबाव रखने वाले अक्षय को पुलिस ने मोक्का के तहत गिरफ्तार करने के बाद उसे औरंगाबाद जेल में रखा है तथा आशिष उर्फ बगिरा दांडेकर, शुभम बघेल, गौरव गजबे, प्रवीण केराम (सभी यवतमाल निवासी) तथा नागपुर के नितेश मडावी, दिलीप ठाकुर, अर्जुन भांज्या को पुलिस तलाश रही है. अक्षय व उसका गिरोह पिछले कुछ वर्षों से अवैध रेत तस्करी में सक्रीय है. अक्षय जेल में रहने से उसका पूरा कारोबार करण परोपटे संभालता था, लेकिन अलग गिरोह तैयार कर सभी रेती घाटों पर करण अपना कब्जा करेगा इस विवाद में अक्षय ने अपने साथियो की मदत से जेल में रहते समय दामाद की हत्या करने की चर्चा है. पुलिस अधिक्षक डॉ.दिलीप भुजबल, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक खंडेराव धरणे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी माधुरी बाविस्कर के मार्गदर्शन में यवतमाल के थानेदार प्रदीप शिरस्कर व स्थानीक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक प्रदीप परदेशी का दल आरोपियों की तलाश में है.