हत्या व बलात्कार के प्रलंबित मामले चार दिन में निपटाये जाये
यवतमाल के एसपी भुजबल ने जारी किया अल्टीमेटम

-
एसडीपीओ पर सौंपी जिम्मेदारी, लेटलतीफी को लेकर भडके एसपी
यवतमाल प्रतिनिधि/दि.२८– यवतमाल जिले में हत्या, बलात्कार, राहजनी, सेंधमारी, हत्या के प्रयास, सरकारी कर्मचारियों पर हमले आदि के 100 से अधिक मामलों की जांच प्रलंबित है. इसमें से कई मामले तो विगत 1 से 5 वर्ष से जांच में ही अटके पडे है. इस बात का पता चलते ही यवतमाल के जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. दिलीप भुजबल पाटिल ने जांच की. इस धीमी गति पर तीव्र संताप व्यक्त करते हुए सभी प्रलंबित मामलों को निपटाने हेतु संबंधित पुलिस अधिकारियों को चार दिनों का अल्टीमेटम दिया है और इसकी जिम्मेदारी संबंधित उपविभागीय पुलिस अधिकारियों पर सौंपी गयी है.
एसपी डॉ. भुजबल ने गत रोज जिले में प्रलंबित अपराधिक मामलों की समीक्षा करने हेतु सभी एसडीपीओ व थानेदारों की बैठक बुलायी थी. जिसमें सभी तरह के प्रलंबित मामलों का लेखा-जोखा रखा गया और पता चला कि कई मामले तो विगत चार-पांच वर्षों से प्रलंबित पडे है. यह पता चलते ही एसपी भुजबल जबर्दस्त ढंग से संतप्त हो गये और उन्होंने कहा कि, जांच की यह पध्दति और धीमी गति किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी और यदि दुबारा ऐसी स्थिति पायी गयी तो संबंधितों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने इस बात को लेकर आश्चर्य भी जताया कि, अब तक इन प्रलंबित मामलों की ओर जांच अधिकारियों व थानेदारों व उपविभागीय पुलिस अधिकारियों द्वारा ध्यान कैसे नहीं दिया गया और इतनी बडी संख्या में मामले प्रलंबित रहने के बावजूद संबंधित जांच अधिकारी बेफिक्र होकर अवकाश पर कैसे जा सकते है. एसपी भुजबल ने सभी प्रलंबित मामलों की जांच आगामी चार दिन के भीतर पूरी करने का निर्देश देने के साथ ही कहा कि, पूरे यवतमाल जिले में कहीं पर भी अवैध धंधे नहीं चलने चाहिए. और यदि कहीं पर ऐसा होता पाया गया तो संबंधित अधिकारियोें व कर्मचारियों के खिलाफ सीधे निलंबन की कार्रवाई की जायेगी.