यवतमाल

किटनाशक गटकने वाले वृध्द की 15 दिन बाद मौत

छोटे अपराध में फंसाने और मारपीट से अपमानीत होकर उठाया घातक कदम

यवतमाल/ दि. 7- मारेगांव तहसील के टाकलखेडा में मारपीट कर झूठे अपराध में फंसाने की धमकी देने से अपमानीत हुए वृध्द ने मारपीट करने वाले के घर के सामने जाकर जहर गटक लिया. इसके करीब 15 दिन बाद जिंदगी और मौत से लड रहे वृध्द की मौत हो गई. नानाजी देवराव धानकी (60, टाकलखेडा) यह मरने वाले किसान का नाम है. आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक लाश नहीं उठाएंगे, ऐसी भूमिका नाराज रिश्तेदारों ने अपनाई, मगर पुलिस ने आश्वासन दिया, तब जाकर लाश उठाई गई.
नानाजी धानकी ने आठ माह पूर्व घर के पडोस में रहने वाले रिश्तेदार विलास रामचंद्र धानकी को 50 हजार रुपए आठ दिन में लौटाने का कहकर उधार दिये थे. मगर विलास ने किये वादे के अनुसार रुपए वापस नहीं लौटाएं, नानाजी बार बार विलास से रुपयों की मांग करते थे. 22 मई को नानाजी विलास के पास रुपए मांगने गए. हम रुपए नहीं देंगे, ऐसा कहते हुए विलास और उसकी पत्नी चंद्रकला, पुत्र मयुर व विठ्ठल रांगनकर (मारेगांव) ने नानाजी को बेदम पीटा व झूठे अपराध में फंसाने की धमकी दी. इस वजह से अपमानीत हुए अब जिंदा रहकर क्या करेंगे, ऐसा कहते हुए नानाजी ने परिवार से नजरे चुकाकर विलास धानकी के घर के सामने जाकर जहर गटक लिया. 15 दिनों तक जिंदगी और मौत से लडने के बाद रविवार की रात 11 बजे अस्पताल में नानाजी की मौत हो गई. सुभद्रा धानकी की शिकायत पर विलास धानकी, उसकी पत्नी चंद्रकला, पुत्र मयुर व विठ्ठल रांगनकर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button