यवतमाल

फार्मसी के छात्र ने की आत्महत्या

परीक्षा के तनाव से उठाया आत्मघाती कदम

यवतमाल/दि.17– परीक्षा को लेकर तनाव आने के चलते फार्मसी पाठ्यक्रम में पढनेवाले ओम पुरूषोत्तम श्रीपलीवार नामक विद्यार्थी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना रविवार 15 मई की शाम 7.30 बजे धामणगांव मार्ग स्थित गिरीजानगर में उजागर हुई. जहां पर घाटंजी के दुर्गामाता वार्ड में रहनेवाला ओम श्रीपलीवार अपने दोस्तों के साथ किराये से रहता था.
जानकारी के मुताबिक ओम श्रीपलीवार यहां के वाधवानी फार्मसी कॉॅलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था और घटनावाले दिन अपने रूम में अकेला ही था. क्योेंकि उसके दोस्त अपने-अपने घर गये हुए थे. ओम द्वारा फांसी लगाये जाने की बात ध्यान में आते ही घर मालिक नरेश कलंबे ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. कमरे में ही पुलिस ने ओम द्वारा लिखा गया एक पत्र भी बरामद किया है. जिसमें परीक्षा को लेकर रहनेवाले तनाव का उल्लेख था. इससे अनुमान लगाया गया कि, ओम ने परीक्षा को लेकर होनेवाले तनाव की वजह से यह आत्मघाती कदम उठाया है.

Back to top button