* एसपी डॉ. पवन बनसोड ने दी जानकारी
यवतमाल/दि.3– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 फरवरी को होने वाला यवतमाल जिला दौरा किसी कारणवश रद्द कर दिया गया है. पीएम के दौरे की अगली तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. यह जानकारी जिला प्रशासन से प्राप्त होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. पवन बनसोड़ ने इसकी पुष्टि की है.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को यवतमाल जिले के दौरे पर आने की प्रबल संभावनाएं थीं. प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां आरंभ कर दी थीं. जिला प्रशासन की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक पर प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान पुलिस का कड़ा बंदोबस्त रखने, सुरक्षा क्रमवारी अनुसार बुलेट प्रूफ वाहनों की डिमांड करने, कनव्हाय के लिए लगने वाले वाहन अधीनस्थ एक यातायात शाखा अधिकारी नियुक्त करने, जिलाधिकारी कार्यालय मार्फत बंदोबस्त में लगे अधिकारी, कर्मचारियों को सुरक्षा पास देने, दौरे के दौरान कानून व व्यवस्था बरकरार रखने पर विशेष ध्यान देने की जिम्मेदारी दी गई थी. इतना ही नहीं, सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग के अधीक्षक अभियंता को हेलीपैड तैयार करने, महत्वपूर्ण मार्गों पर बैरिकेट्स लगाने, मंडप, स्टेज की जांच पड़ताल करने के बाद योग्यता प्रमाणपत्र पुलिस विभाग को देने, विश्रामगृह में वीआईपी कक्ष आरक्षित रखने की सूचनाएं दी गई थीं. इसके अलावा आबकारी विभाग, नगर पालिका प्रशासन, महावितरण, अन्न व औषधि प्रशासन सहित आदि विभागों पर भी जिम्मेदारियां दी गई थीं. पीएम के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तेजी से तैयारियां की जा रही थीं, लेकिन किसी कारणवश पीएम मोदी का संभावित दौरा टाल दिया गया है. यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. पवन बनसोड़ ने दी है.