-
सवा तीन लाख का माल जब्त
यवतमाल प्रतिनिधि/दि. २६ – दारव्हा पुलिस ने बीते शनिवार को तहसील के उमरी इजारा खेत परिसर में खेले जा रहे जुए पर छापामार कार्रवाई करते हुए ८ जुआरिओं को हिरासत में लिया. इनमें अमरावती में कार्यरत पुलिस कर्मचारी, यहां के शिक्षक व वन कर्मचारियों का समावेश है. आरोपियों के पास से ३१ हजार रूपये नगद, ६ मोबाइल, ४ मोटर साइकिल,१फोरव्हीलर वाहन सहित सवा तीन लाख रूपये का माल जब्त किया गया. इन आरोपियों में दिग्रस के आरंभी निवासी अभिनंदन राठोड, दारव्हा के खेड़ में रहनेवाले दादाराव पवार, आरंभी के पांडुरंग राठोड, लॉखखिंड के नरेश माहुरे, पलसी के शकील बेग येणुर बेग, लालखिंड के भास्कर काटे, उमरी इजरा के इंद्रजीत राठोड, अभिमन्यू आडे का समावेश है. अभिनंदन यह वन कर्मचारी, भास्कर यह शिक्षक है व इंद्रजीत पुलिस कर्मचारी है. यह कार्रवाई दारव्हा एस.डीपीओ उदयसिंग चंदेल, थानेदार मनोज केदारे के मार्गदर्शन में ए.पी.आई.अमोल सांगले की टीम ने की.