यवतमाल

क्रिकेट सट्टा अड्डों पर पुलिस के छापे

वाहन समेत ८ लाख का माल जब्त, एक गिरफ्तार

यवतमाल प्रतिनिधि/दि.१४ – सोमवार की देर शाम जिला पुलिस दल ने शहर के विभिन्न स्थानों पर आईपीएल (IPL) क्रिकेट मैच पर सट्टा लगानेवाले व बुकियों के यहां छापामार कारवाई की। जिसमें कई संदेहास्पद बुकी के घर की तलाशी ली गई। किंतु पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। सिर्फ एक बुकी को गिरफ्तार कर उसके पास से ९ हजार नगद, २ मोबाइल,एक चार पहिया वाहन ऐसा कुल ८ लाख १७ हजार ६४० रूपये का माल जब्त किया गया. आरोपी यवतमाल के मालीपुरा निवासी राजू गोटफोडे (५०) बताया जाता है।
यवतमाल में आईपीएल क्रिकेट मैच पर बड़े पैमाने पर सट्टा लगाया जाता है। इस व्यवसाय में नामी हस्तियां लिप्त है। हाल ही में अमरावती पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगानेवालों पर छापा मारकर कई सटोरियो को धर दबोचा था। गिरफ्तार किए गये सटोरियों का कनेक्शन यवतमाल जिले के कई लोगों से होने की बात जांच में सामने आयी थी। जिसके चलते सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. दिलीप भुजबल पाटिल ने पांढरकवडा, वणी व दारव्हा उपविभाग के पीआई को बाभुलगांव में इकट्ठा कर उनके मार्गदर्शन में अलग-अलग १० दल बनाकर यवतमाल शहर के विभिन्न क्रिकेट मैच के सटाोरियों व संदिग्ध बुकी के यहा एक ही समय छापामार मुहिम चलाई गई. जिसमें कुछ समय के लिए खलबली मच गई. घाटंजी के थानेदार दिनेशचंद्र शुक्ला के दल ने शहर के मालीपुरा परिसर में मारे छापे में क्रिकेट मैच पर सट्टा लेनेवाले राजू गोटफोडे को धर दबोचा। उसके पास से ९ हजार ५९० रूपये नगद , दो मोबाइल, एक चिट्ठी व एक आलीशान कार ऐसा कुल ८ लाख १७ हजार ६४० रूपये का माल जब्त कर यवतमाल शहर थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button