मुख्य समाचारयवतमाल

प्रकल्प अधिकारी को नोटों की माला पहनाकर किया निषेध

वंचित बहुजन आघाडी का आंदोलन

* ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट में डालने की मांग
यवतमाल/दि.5– देखरेख और संन्नियंत्रण करनेवाले प्रकल्प अधिकारी के गले में नोटों की माला पहनाकर वंचित बहुजन आघाडी ने निषेध व्यक्त किया.
बार्टी द्वारा संचालित यवतमाल के बैंंकिंग, रेलवे, एलआईसी लिपिक की स्पर्धा परीक्षा के प्रशिक्षण वर्ग में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, अनुभवी और तज्ञ मार्गदर्शकों का अभाव, संगणक की व्यवस्था नहीं, नियमित विद्यावेतन न देना तथा अधिकारियों को बार-बार ज्ञापन देने पर भी नियमित जांच न करे हुए ठेकेदार को सुरक्षा देना आदि त्रुटियों और गैर जिम्मेदारी के खिलाफ वंचित बहुजन आघाडी ने सोमवार को आंदोलन किया. वंचित के जिलाध्यक्ष डॉ.नीरज वाघमारे के नेतृत्व में समाज कल्याण अधिकारी यवतमाल के कार्यालय पर प्रशिक्षणार्थी और वंचित के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दस्तक देकर जवाब मांगा.

सक्षम अधिकारी मौजूद नहीं रहने से उनकी अकार्यक्षमता का निषेेध करने खाली कुर्सी को शॉल व पुष्पमाला अर्पित कर तीव्र निषेध किया. इतनाही नहीं तो देखरेख और सनियंत्रण करनेवाले प्रकल्प अधिकारी के विरोध में नोटों का हार पहनाकर निषेध व्यक्त किया गया. तथा ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट में डालने की मांग की गई. इस समय वंचित बहुजन आघाडी के जिलाध्यक्ष डॉ.नीरज वाघमारे, महासचिव शिवदास कांबले, महिला आघाडी अध्यक्ष धम्मवती वासनिक, युवा जिलाध्यक्ष आकाश वाणी, शहर अध्यक्ष कुंदन नगराले, आकाश भगत, अश्विनी सालोडे, अंकुश सालोडे, ऋषिकेश माहुरे, आदित्य कांबले आदि प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button