यवतमाल/ दि.12– शहर में बेघरों की संख्या बढ रही है. पिछले 40 सालों से खुले में रह रहे है. इन बेघरों के लिए आवास की सुविधा उपलब्ध करवायी जाए इसलिए गुरुदेव संघ व्दारा की गई है. गुुरुदेव संघ व्दारा समय-समय पर बेघरों को आवास उपलब्ध करवाने की मांग की गई. राज्य के मुख्यमंत्री व्दारा भी जिला प्रशासन को इस संदर्भ में आदेश दिए. किंतु फिर भी जिला प्रशासन व्दारा व्यवस्था नहीं की गई जिसमें गुुरुदेव संघ व्दारा तीव्र अांदोलन की चेतावनी दी गई.
गुरुदेव संघ के अध्यक्ष मनोज गेडाम व्दारा शहर के रास्तो पर रह रहे नागरिकों के लिए पर्यायी जगह की मांग पिछले कई दिनों से की जा रही है, किंतु अब तक भी मांग पूरी नहीं की गई. जिसमें जिला प्रशासन शासकीय जमीन पर बेघरों के लिए आवास उपलब्ध करवाए अन्यथा आंदोलन की चेतावनी भी गुुरुदेव संघ व्दारा दी गई है.