-
घाटंजी थाने के भरोसा सेल में एसीबी ने किया ट्रैप
यवतमाल प्रतिनिधि/दि.४ – पटाखा बिक्री की दुकान पर पुलिस अधीक्षक के विशेष पथक का छापा नहीं पडने देने की बात कहते हुए घाटंजी पुलिस थाने के पीएसआई ने एक पटाखा विक्रेता से 6 लाख रूपये की रिश्वत मांगी थी. जिसमें से 1 लाख रूपये की रिश्वत स्वीकारते हुए इस पीएसआई को घाटंजी थाने के भरोसा सेल में एसीबी पथक द्वारा रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस निरीक्षक हर्षराज अलसपुरे के नेतृत्व में की गई.
जानकारी के मुताबिक पीएसआई राजाभाउ त्र्यंबकराव घोगरे इस समय घाटंजी पुलिस थाने में तैनात है. उन्होंने धर्मशाला वॉर्ड के एक पटाखा व्यवसायी से संपर्क करते हुए उसे कहा कि, पटाखों की अनधिकृत बिक्री और संग्रह पर जिला पुलिस अधीक्षक के विशेष पथक द्वारा कार्रवाई की जा सकती है. अगर इस कार्रवाई से बचना है, तो 6 लाख रूपयों की रिश्वत देनी पडेगी. जिसके बाद यह मामला 1 लाख रूपये में तय हुआ और उस पटाखा विक्रेता ने इस बात की शिकायत एसीबी के पास कर दी. पश्चात एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक राजेश मुले के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक हर्षराज अलसपुरे ने सोमवार की दोपहर घाटंजी में ट्रैप लगाकर पीएसआई घोगरे को 1 लाख रूपये की रिश्वत स्वीकारते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि, पीएसआई घोगरे द्वारा ‘भरोसा सेल’ में बैठकर रिश्वत की रकम स्वीकारी जा रही थी. इस कार्रवाई के चलते यवतमाल जिला पुलिस दल में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त है.