यवतमाल

पी.टी उषा को विदर्भ में सनस्ट्रोक

सत्कार स्वीकार कर तुरंत रवाना

* पुन: निश्चित आने का दिया आश्वासन
यवतमाल/दि.17-देश की प्रख्यात धावक तथा ऑलिम्पिक संगठन की अध्यक्ष पी.टी.उषा का खिलाडियों के साथ संवाद करने मंगलवार को वणी में आगमन हुआ. किंतु सफर के दौरान सनस्ट्रोक होने से यहां पर केवल आयोजकों व क्रीडा प्रेमियों के सत्कार को स्वीकारने के बाद वे तुरंत रवाना हुई. रवाना होते समय उन्होंने वणी में दोबार निश्चित आने का आश्वासन दिया.

पी.टी.उषा अपने कुछ सहयोगियों के साथ विदर्भ के दौरे पर आई थी. इसके तहत वणी के नृसिंह व्यायामशाला की ओर से उन्हें वणी में आने का निमंत्रण दिया था. उन्होंने न्योता स्वीकार किया. मंगलवार को दोपहर 3 बजे नृसिंह व्यायाम शाला में खिलाडी और क्रीडा संगठकों से वह संवाद करने वाली थी. चंद्रपुर के सैनिक शाला और गोंडवाना विद्यापीठ के क्रीडा विभाग को भेंट देकर उन्होंने वणी की ओर प्रस्थान किया. विगत दो दिनों से चंद्रपुरप और वणी परिसर में तापमान की तीव्रता अधिक है. मंगलवार को वणी का तापमान 40 डिग्री था. वणी की ओर आते समय उन्हें सनस्ट्रोक होन से वे अस्वस्थ हुई. ऐसी हालत में भी वह वणी के कार्यक्रम स्थल पहुंची. लेकिन यहां पर कुछ समय तक खिलाडियों से उन्होंने संवाद किया. और तुरंत वापसी के सफर के लिए निकली. इस समय उनके साथ महाराष्ट्र बॉक्सिंग असोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी, एड.सुनयना अग्रवाल थी. पी.टी उषा का आगमन होते ही नृसिंह व्यायाम शाला के अध्यक्ष प्रमोद इंगोले ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इसके साथ ही अन्य क्रीडा संगठनों के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर नृसिंह व्यायाम शाला के उपाध्यक्ष अनिल मुजगेवार, सचिव पुरुषोत्तम अक्केवार, सहसचिव दादाराव राउत, संगठक दत्ता मुजगेवार, युवा चेतना क्लब के अध्यक्ष प्रा.दिलीप मालेकर, प्रा.डॉ.नीलिमा दवणे, वणी नगरपालिका की प्रकल्प अधिकारी पौर्णिमा शिरभाते, वॉलीबॉल प्रशिक्षक संतोष बेलेकर, कबड्डी प्रशिक्षक राजू रिंगोले, नृसिंह स्पोर्टिंग क्लब के कार्तिक पटेल, समीर खान, कुणाल बुर्रेवार, टीडीआरएफ की मुस्कान सैय्यद व खिलाडी बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Back to top button