यवतमाल/ दि.13- लडकी-लडके ने एक दूसरे को पसंद किया. विवाह का मुहूत तय हुआ. भोजन का मेनु भी निश्चित किया गया. मनपसंद कपडे, गहनों की खरीदी भी कर ली. कहने के अनुसार अधिक खर्च होने के बाद भी वधु के पिता ने लडकी की पसंद के लिए कोई अफसोस नहीं किया. उत्साह के साथ विवाह की पत्रिका बांटी. ठिक विवाह के चार दिन पहले लडके ने पुणे में फ्लैट खरीदी करने के लिए 50 लाख रुपए की मांग कर विवाह तोड दिया. इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. यह घटना यवतमाल के विदर्भ हाउसिंग सोसायटी परिसर में घटी.
जानकारी के अनुसार खुबसूरत कमाने वाली लडकी का बडे उत्साह के साथ पिता ने पुसद के रुपेश राजेंद्र नाईक (30, मंगलमूर्ति नगर)के साथ विवाह जोडा. लडके-लडकी की पसंद से ही पिता ने यह निर्णय लिया. लेने-देन की बात की गई. जिसमें लडके को 50 हजार के कपडे, 30 ग्राम सोना लडकी के पिता ने देना का तय किया. इसके अनुसार अमरावती में लडके ने 50 की बजाय 85 हजार रुपए के कपडे खरीदे, सोने के गहने में 30 ग्राम की जगह 38 ग्राम के गहने खरीदे. नगद रुपए लडकी के पिता ने तत्काल दिये. उन दोनों खरीदी की रसीद लडके ने अपने नाम बनाकर खुद रख ली. यह षडयंत्र वधु के पिता के समझ में नहीं आया. उन्होंने पत्रिका छापकर रिश्तेदारों में बांट दी. यवतमाल का सबसे अच्छा मंगल कार्यालय विवाह समारोह में बुक कराया गया. 11 जून को विवाह होने वाला था, मगर उससे पहले ही लडके ने 50 लाखरुपए की मांग कर विवाह तोड दिया. इसपर उसके पिता राजेंद्र श्यामराव नाईक (60), मां पद्मीनी राजेंद्र नाईक (57) समेत रिश्तेदार सिध्दार्थ भगत (50, कारंजा), भीमराव उंद्रे (55, पुस) ने विवाह तोडने के लिए प्रेरित किया. ऐन वक्त पर पुणे में फ्लेैट लेने के लिए 50 लाख रुपए मांग कर विवाह तोड दिया. इसमें वधु के पिता के साथ करीब 3 लाख 86 हजार रुपए कीमत की धोखाधडी हुई. यह बात समझ में आते ही वधु के पिता ने अवधुतवाडी पुलिस थाने में शिकायत दी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांचों के खिलाफ दफा 417, 420, 500, 504, 34, सहधारा 4, दहेज प्रतिबंधक अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
लडका परिवार के साथ फरार
50 लाख के दहेज के लिए किसान वधु के पिता को विवाह के चार दिन पहले अश्लिल गालियां दी. इसके बाद राजेंद्र नाईक, पुत्र रुपेश नाईक, मां पद्मा नाईक पुसद के घर में ताला लगाकर कही बाहरगांव फरार हो गए. उन्होंने लडकी व उसके पिता की समाज में बदनामी कर बडी धोखाधडी की है, उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग वधू के पिता ने की.