* अपराध शाखा की कार्रवाई
यवतमाल/दि.10– स्थानीय मैथिली नगर में शुरु चकलाघर पर अपराध शाखा के दल ने छापा मारकर एक महिला समेत युवक को कब्जे में ले लिया. कब्जे में लिए गए युवक का नाम सचिन कावरे (35) और योगिता है.
मैथिली नगर के एक घर में चकलाघर चलता रहने की जानकारी अपराध शाखा के दल को मिली. इस जानकारी के आधार पर फर्जी ग्राहक तैयार कर उसे चकलाघर चलाने वाली महिला के पास भेजा गया. फर्जी ग्राहक के इशारा करते ही दल ने छापा मारा. उस समय दुमंजिला मकान के निचले मजले के एक बेडरुम में ग्राहक समेत एक महिला मिली और उपरी मंजिल पर सचिन और योगिता पाए गए. चकलाघर चलाने वाली योगिता की तलाशी लेने पर उससे फर्जी ग्राहक व्दारा दिए गए 500 रुपए की तीन नोट और नकद 1200 रुपए ऐसे 2 हजार 70 रुपए, मोबाइल, सचिन के पास नकद 760 रुपए एक मोबाइल, दुपहिया तथा फर्जी ग्राहक के साथ पाई गई महिला के पास 500 रुपए और मोबाइल ऐसे कुल 74 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. महिला समेत युवक के खिलाफ लोहारा थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई निरीक्षक आधारसिंग सोनोने, सहायक निरीक्षक विवेक देशमुख, उपनिरीक्षक धनराज हाके, बंडू डांगे, सैयद साजिद, रुपेश पाली, रितुराज मेडवे, अरुणा भोयर, ममता देवतले आदि ने की.