यवतमाल

समाजकार्य से राष्ट्रसंत को किया याद

गुरुदेव युवा संघ की ओर से जरुरतमंदों को अनाज किट वितरित

* उमरठा में स्वच्छता अभियान
यवतमाल/दि.2– राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज के आदर्शों पर चलने वाले गुरुदेव युवा संघ ने सामाजिक उपक्रम से उन्हें याद किया. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की जयंती निमित्त सिंघानिया नगर के जरुरतमंदों को अनाज की किट का वितरण व उमरठा में ग्राम स्वच्छता अभियान चलाया गया.
इस समय आयोजित अभिवादन कार्यक्रम में मनोज गेडाम ने तुकडोजी महाराज के सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला. गुरुदेव युवा संघ के उमरठा, पाटीपुरा, आमशेत, किटा कापरा में भी राष्ट्रसंत को अभिवादन किया गया. इन गांवों में सुबह ही ग्राम स्वच्छता कर गांववासियों से सामाजिक एकता बनाये रखने का आवाहन संघ के पदाधिकारियों ने किया. इस अवसर पर गुरुदेव युवा संघ के गजानन किनाके, गणेश कोली, समाधान रंगारी, भाऊराव वासनिक, प्रल्हाद आडे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button