यवतमाल

उपजिला अधिकारी पत्नी सहित सात पर अपराध दर्ज

मामला सहायक आयुक्त की मौत का

यवतमाल/ दि.19 – स्थानीय विक्रीकर विभाग के सहायक आयुक्त की अगस्त 2020 में मौत हुई थी. इस मामले में न्यायालय के आदेशानुसार लोहारा पुलिस व्दारा आयुक्त की उपजिला अधिकारी पद पर कार्यरत पत्नी व उसके तीन रिश्तेदारों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. दो साल पूर्व पुलिस स्टेशन में अकास्मिक मृत्यु दर्ज कर जांच शुरु की गई थी. शरद कुमार सुधाकर खंडालीकर (32 राजनगर नांदेड) मृत सहायक आयुक्त का नाम बताया गया. वह यवतमाल स्थित राजस्व कॉलोनी वाघापुर में रह रहा था.
25 अगस्त 2020 को रात 2 बजे उसकी मौत हुई उस समय पुलिस व्दारा अकास्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरु की गई. जिसमें शरद कुमार की मौत अकास्मिक न होकर उसका खून किया गया ऐसी शिकायत सुरेंद्र खंडालीकर ने की थी. उन्होंने उपजिलाधिकारी स्नेहा चंद्रशेखर उबाले उर्फ स्नेहा शरदकुमार खंडालीकर (37), अभिषेक चंद्रशेखर उबाले (30), मुंबई पुलिस विभाग, अशोक खोलंबे (56),मनीषा अशोक खोलंबे (54), अक्षय अशोक खोलंबे (30), भागरीथी विहार सहकार गृहनिर्माण संस्था बदलापुर, कपील सातपुते (33 उल्लासनगर जि. ठाणे) ने षडयंत्र कर खून किया ऐसा आरोप लगाया था, और शिकायत दर्ज की थी जिसमें सुधाकर खंडालीकर व्दारा जिला व सत्र न्यायालय में याचिका भी दाखिल की गई थी.

Related Articles

Back to top button