यवतमाल

यवतमाल के सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी को बुलडाणा में 11 लाख से लूटा

आरोपियों ने मारपीट कर पिस्तौल भी छिनी

यवतमाल/दि.28 – यहां के मोटर वाहन विभाग के सेवानिवृत्त सुपरवाईजर को सस्ते में सोना खरीदने की चाहत महंगी पड गई. आरोपियों ने उससे 11 लाख 66 हजार रुपए की लूट कर उसकी पिस्तोैल भी छिन ली. 25 मार्च की दोपहर यह घटना घटी. मामले में हिवरखेड पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
राजेश चंदुलाल जाधव (राठोड, लेआउट नर्सिंग नगर वडगांव) ऐसा उस सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी का नाम है. उसे आरोपी अनील चंदु भोसले, दीपक चव्हाण, दिनकर भोसले व अन्य आठ आरोपियों ने मारपीट कर लूट लिया. जानकारी के अनुसार राजेंद्र जाधव को उनके परिचित शेखर माळवदे व अतुल नेवारे (दोनों म्हसोला, आर्णी निवासी) ने बताया कि, एक व्यक्ति के खेत में सोना निकला है. उसे वह कम कीमत पर बेचना चाहता है. इस जानकारी पर राजेश जाधव ने वह सोना खरीदने की इच्छा व्यक्त करने पर उसे धारुड फाटे पर बुलाया गया. राजेंद्र जाधव, उनका बेटा अनुप जाधव, दिनेश गुंडवारे, धरमसिंग गुंडवारे, प्रेमसिंग राठोड यह सभी सुबह 7 बजे खामगांव आये. यहां से उन्होंने सोना बेचने वालों से संपर्क किया. राजेंंद्र जाधव के पास नगद रहने की जानकारी लेकर वे आगे रवाना हुए. तभी वहां पर घात लगाए बैठे 8 से 10 आरोपियों ने उनपर हमला कर 5 लाख रुपए नगद, 5 राउंड रहने वाली पिस्तौल, सोने की अंगुठी व चेन ऐसा कुल 11 लाख 66 हजार 350 रुपए का माल छिनकर पलायन कर दिया. राजेश जाधव ने तुरंत हिवरखेड पुलिस थाने में पहुंचकर घटना की शिकायत दी. पुलिस ने धारा 394, 395, 120 ब के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस कर्मी ही हुआ ठगी का शिकार

खेत मिला वह सोना बेचने के बहाने से कईयों के साथ ठगी की जाती है. ऐसे कई मामले पुलिस थाने में पहुंचते है, लेकिन अब की बार एक पुलिस कर्मी ही इस ठगी का शिकार हुआ. इस घटना में उसे मारपीट का सामना कर साढे ग्यारह लाख रुपए की चपत लगी. स्वयं पुलिस ही इस ठगी का शिकार होने से पुलिस विभाग में इस घटना को लेेकर चर्चा हो रही है.

Related Articles

Back to top button