यवतमाल

बंदुक का डर बताकर पेट्रोल पंप पर डाका

रुपयों का बैंक छिनकर हुए फरार

यवतमाल/दि.2 – महागांव तहसील के खडका में नया शुरु किया गया इंडियन ऑईल कंपनी का श्री दत्ता पेट्रोलियम नामक पेट्रोल पंप पर दोपहर 3 बजे 3 डकैत हथियार के साथ घुसे. बंदुक का डर बताकर 50 हजार रुपए से भरा बैग छिनकर फरार हो गए. इस डाके की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिक्षक दिलीप भुजबल पाटील खुद घटनास्थल पहुंचे.
मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरने के बहाने पेट्रोल पंप पर तीन लोग आये. पेट्रोल भरने के बाद पंप के कर्मचारी ने रुपए मांगे. तब पेट्रोल पंप के कर्मचारी शेख आसिम के कनपटी पर तीन में से एक डकैत ने पिस्तौल तान दी. दूसरे साथी ने उसके गले का बैग छिनकर तीसरे साथी की मोटरसाइकिल पर बैठकर तीनों फरार हो गए. डाका डालकर वे डकैत महागांव की दिशा से आकर सवनागुंज मार्ग से पुसद की दिशा में जाने की बात समझ में आयी है. घटना की जानकारी के आधार पर पुलिस ने दफा 392 के तहत अपराध दर्ज कर नाकाबंदी शुरु की गई.

Back to top button