यवतमाल

शहर में संजय गाांधी निराधार व श्रावणबाल योजना का बंटाधार

तीन महीनों से लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं

* गुरुदेव युवा संगठन का तहसील कार्यालय में धरना आंदोलन
यवतमाल/ दि.23 – शासन की ओर से संजय गांधी निराधार व श्रावणबाल योजना अंतर्गत निराधारों को मानधन दिया जाता है. किंतु पिछले तीन महीनों से यवतमाल तहसील कार्यालय व्दारा निराधार लाभार्थियों को दोनो ही योजनाओं का लाभ नहीं दिया गया. जिसमें आज गुुरुदेव युवा संघ की ओर से लाभार्थियो को लाभ दिया जाए ऐसी मांग को लेकर नायब तहसीलदार के कक्ष के सामने धरना आंदोलन किया गया.
निराधार वृद्ध, अंध, अंपग तथा विधवा व तलाकशुदा महिलाओं को शासन की ओर से संजय गांधी निराधार योजना अंतर्गत आर्थिक सहायता तथा श्रावणबाल योजना अंतर्गत भी निराधारों को आर्थिक सहायता के रुप में मानधन दिया जाता है. किंतु पिछले तीन महीनों से निराधार लाभार्थियों को तहसील कार्यालय व्दारा मानधन नहीं दिया गया. गुरुदेव युवा संगठना की ओर से धरना आंदोलन कर लाभार्थियों को दोनो ही योजनाओं का लाभ दिए जाने हेतु निवेदन भी दिया गया. इस समय तुकाराम आडे, भाऊराव वासनिक, समाधान रंंगारी, स्वप्नील कोकांडे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button