यवतमाल

सरसंघचालक हेडगेवार गुलाम थे: राऊत

बयान से नाराज भाजपा नेे ऊर्जामंत्री का पुतला फूंका

यवतमाल/दि.२६-महाराष्ट्र के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के विवादित बयानों का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत के बयान से राजनीति गर्मा गई है. राऊत ने वणी में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक अध्यक्ष तथा पहले सरसंघचालक डॉ. केशव बलीराम हेडगेवार गुलाम थे. राऊत के इस बयान से नाराज वणी भाजपा ने उनका पुतला फूंका.
वणी में पूर्व विधायक वामन कासावार के जन्मदिन पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जामंत्री बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुभाषचंद्र बोस के एक सचिव नाशिक में हेडगेवार से मिलने के लिए पहुंचे थे. वे चाहते थे कि बोस और हेडगेवार एक दूसरे से मिले. मगर बोस से मिलने पर अंग्रेज कार्रवाई कर सकते है, इस डर से हेडगेवार ने उनके साथ आए व्यक्ति से कहलवाया कि तबियत खराब होने के कारण वे नहीं मिल पाएंगे. जबकि यह बात सुभाषचंद्र बोस से सचिव ने भी सुन ली थी. राऊत ने कहा कि हेडगेवार ने सन १९३० में यवतमाल जिले में जंगल सत्याग्रह किया था. अब करलगांव के जंगल में संग्रहालय बनाया जा रहा है. इसी बात को लेकर राऊत ने यह बयान दिया. इस समय सांसद बालु धानोरकर भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button