यवतमाल

निवेदन देने गये नागरिको का निवेदन लेने में सरपंच के टालमटोल जवाब

अतिक्रमित नागरिको का गुरूदेव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत पर दस्तक

यवतमाल/ दि. 26– भोयर में नागरिकों को मुलभूत सुविधा संदर्भ में आज गुरूदेव युवा संघ के नेतृत्व में भोयर ग्राम पंचायत पर दस्तक देकर मोर्चा का आयोजन किया गया. इस समय ग्राम पंचायत के सरपंच ने निवेदन लेने के लिए टालमटोल जवाब देकर आखिर तक उन्होंने निवेदन स्वीकारा नहीं. ऐसा गुरूदेव युवा संघ की ओर से बताया गया.
भोयर में 8 अ देने में, टैक्स पावती दी जाए, नल कनेक्शन व बिजली कनेक्शन नाहरकत प्रमाणपत्र दिए जाए, संपत्ति की प्रत व जानकारी दी जाए, अतिक्रमण जगह के निर्णय संबंध में भोयर में 108 लोगों के अतिक्रमण धारक है. 2021 में भोयर गांव ई क्लास पर रहनेवाले अतिक्रमण धारको की ओर से 100 रूपए की पावती के अनुसार जगह की नापजोख की गई थी. उसकी रिपोर्ट देने के लिए ग्राम पंचायत भोयर टालमटोल कर रहे है. उस अनुसार आज गुरूदेव युवा संघ की ओर से ग्राम पंचायत भोयर में दस्तक देकर मोर्चा का आयोजन किया गया. इस समय ग्रामीण पुलिस स्टेशन की ओर से नियमानुसार आंदोलन की अनुमति निकाली गई थी व पुलिस विभाग ने 149 की नोटिस भी दी गई थी. परंतु संविधान के अनुसार किसी भी नागरिक का निवेदन लिया जाता है. परंतु आज पुलिस विभाग के कर्मचारी होकर भी ग्राम पंचायत भोयर के सरंपच व उपसरपंच ने निवेदन लेने के लिए इनकार किया तथा मैं ई-क्लास पर रहनेवाले अतिक्रमण धारको का घर गिराए बिना नहीं रहूंगा. ऐसा सरपंच ने मोर्चा के सदस्यों से कहा. इस समय गुरूदेव युवा संघ के अध्यक्ष मनोज गेडाम, कृष्णा भिवनकर , सुनीता चिंचुलकर, अनुबाई भिवनकर, पाडशिंगे, नंदा मुढंरे, उज्वला वरठी, सविता नेवारे, कांता भोंडे, खोब्रागडे, मीराबाई कारलेकर, लीलाबाई राउत, रक्षा राउत, कल्पना वाघाडे सहित भोयर के अतिक्रमित नागरिक उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button