यवतमाल

ससुराल वालों से प्रताडित होकर महिला ने लगाई फांसी

पार्वा पुलिस थाना क्षेत्र के मालेगांव की घटना

यवतमाल/ दि. 10 – पार्वा पुलिस थाना क्षेत्र के मालेगांव में रहनेवाली एक विवाहित महिला ने ससुराल वालों की प्रताडना से परेशान होकर अपने घर में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना कल शाम 7 बजे घटी. प्रीति अमोल राठोड यह आत्महत्या करनेवाली 24 वर्षीय महिला का नाम है.
प्रीति राठोड द्बारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी उसके मायके वालों को मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे. मायके के रिश्तेदारों ने चीख पुकार करते हुए लाश को किसी को भी हाथ नहीं लगाने दिया. ससुराल के लोगों को पहले गिरफ्तार करो उसके बाद ही लाश पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाओ. ऐसी भूमिका मायकेवालों ने अपनाई. मृत महिला के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि विवाह होने के बाद से ही ससुराल के लोग उसकी बहन को मानसिक रूप प्रताडित करते थे. ऐसा पुलिस थाने में दी शिकायत में उल्लेख किया. उसने यह भी बताया कि उसकी बहन प्रीति मायके आने पर हमेशा ससुराल के लोगों से परेशानी होने की बात कहती थी. पारवा के थानेदार गजानन गजभारे व उनका दल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. प्रीति के ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का अपराध दर्ज किया. प्रीति ने बच्चे के झूले की रस्सी से फांसी लगाई. परंतु ससुराल के लोगों ने उसकी हत्या की. ऐसा मायके वालों का आरोप है. पोस्टमार्टम के बाद मालेगांव में अंतिम संस्कार किया गया. मृत प्रीति को केवल 1 वर्ष का छोटा बालक है. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.

Related Articles

Back to top button