यवतमाल

कोरोना के समय छात्रवॄत्ति की परीक्षा ली गई

सोशल डिस्टेसिंग और मास्क का नियमानुसार पालन किया गया

यवतमाल/दि.7 – कोरोना का संकट और उसमें भी लॉकडाउन पर अमल करना जारी होते हुए भी मंगलवार को यवतमाल में एनएमएमएस छात्रव़ृत्ति की परीक्षा अच्छी तरह संपन्न हुई.यवतमाल में 11 केन्द्र में यह परीक्षा ली गई. इस समय सोशल डिस्टेसिंग और मास्क इन नियमों का पालन किया गया. जिले में 2602 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी. विशेष यह कि लॉकडाउन होने पर भी विद्यार्थी व शिक्षको के लिए जिला प्रशासन ने छूट दी थी.

 

 

Back to top button