यवतमालविदर्भ

तलाशी ली और निकला हथियारों का जखीरा

पिंपलगांव में अपराध शाखा की कार्रवाई

सात चाकू, एक तलवार बरामद
यवतमाल/दि.8- एक व्यक्ति यवतमाल में अपराध करने की तैयारी कर रहा है, यह जानकारी स्थानीय अपराध शाखा की एक टीम को मिलने पर टीम ने पिंपलगांव में उस व्यक्ति की तलाशी ली और सात बड़े चाकू और एक लोहे की तलवार बरामद की. हथियारों का जखीरा मिलने पर पुलिस संबंधित व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
स्थानीय अपराध शाखा की टीम बुधवार रात पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी सूचना मिली कि पिंपलगांव का विकास रमेश चव्हाण किसी अपराध को अंजाम देने के उद्देश्य से अपने घर में एक लोहे के बक्से में बिना लाइसेंस के खतरनाक और धारदार हथियार ले जा रहा है. इस जानकारी के आधार पर टीम पिंपलगांव गई और चव्हाण के घर की तलाशी ली. उसके घर से सात चाकू और एक लोहे की तलवार मिली. पुलिस ने धारा 4, 25 आमर्र् एक्ट के साथ धारा 123, 135 मकोका के तहत मामला दर्ज किया है. इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक बन्सोड, अतिरिक्त अधीक्षक पीयूष जगताप के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक आधारसिंग सोनोने, विवेक देशमुख, बंडू डांगे, साजिद सय्यद, अजय डोले, नीलेश राठोड, रितुराज मेडवे, धनंजय श्रीरामे आदि की टीम ने अंजाम दिया.

Related Articles

Back to top button