अपात्र होने पर भी सहायक संचालकों का चयन
पात्र उम्मीदवारों ने मैट के नागपुर खंडपीठ में लगाई गुहार
यवतमाल/दि.2– राज्य सरकार के औद्योगिक सुरक्षा व आरोग्य संचालनालय के सहायक संचालक व उपसंचालक की पदभर्ती की गई. इसके लिए विज्ञापन प्रकाशित कर नियम और शर्तें रखी गई थी. यह चयन प्रक्रिया महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग ने की. इसमें अनुभव के शर्तों की पूर्तता न करने वाले उम्मीदवारों का चयन हुआ. इसके खिलाफ अन्य उम्मीदवारों ने मैट के नागपुर खंडपीठ में गुहार लगाई है. मैट ने इस प्रकरण में पात्र प्रमाणपत्र की पुनर्जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए समिति गठित करने के निर्देश दिए है. जिससे यह पदभर्ती प्रक्रिया विवाद के घेरे में अटकी है. एमपीएससी द्वारा यह अनियमितता कैसे हुई, यह सवाल किया जा रहा है. एमपीएससी ने सिफारिश किए 44 सहायक संचालक व 9 उपसंचालकों में से कितने उम्मीदवार अपात्र होत है, उनहों बाहर का रास्ता दिखाया जाता है या नहीं, इस ओर सभी की नजरें लगी है. कुलमिलाकर इस प्रकरण से महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न निर्माण हो गया है.