अमरावतीयवतमाल

कलंब के ‘युगंधर’ का 9215 उपकरणों में से चयन

प्रशांत डेहनकर के खोज की सफलता

यवतमाल/दि.23– भारी गैस सिलेंडर ट्रक से आसानी से उतारने और सुरक्षित रूप से गोडाउन में ले जाने का काम करने वाले युगंधर नामक उपकरण कलंब के युवा संशोधक के तैयार किया है. विशेष बात यह है कि, मुंबई में इनोव्हेस्ट 2023 अंतर्गत देशभर से प्रस्तुत हुए 9 हजार 215 संशोधन में से युगंधर को इंडियन ऑइल के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य ने प्रथम स्थान के उपकरण के रूप में घोषित किया. इसलिए कलंब का नाम रोशन हुआ है. कलंब निवासी प्रशांत डेहनकर ने यह संशोधन किया. पिछले कुछ महिने से उन्होंने सिलेंडर का उपयोग सुरक्षित रूप से हो, ग्राहकों को सुरक्षित सिलेंडर मिले, सिलेंडर की देखभाल पर कर्म खर्च हो इस उद्देश्य से संशोधनकार्य किया था. उसमें वह सफल हुए है. इस उपकरण द्वारा ट्रक में से कम श्रम में सुरक्षित रूप से सिलेंडर को जमीन पर उतारकर ट्रॉली के जरिए गोडाउन में ले जाया सकता है. जिससे देखभाल दुरुस्ती का खर्च कम होगा. इस कार्य में उन्हें इंडियन ऑइन कॉर्पोरेशन नागपुर के मुख्य क्षेत्रीय अधिकारी बी.के.पाथी, मुख्य व्यवस्थापक सचिन वैरागडे, सहायक व्यवस्थापक राजेंद्र मार्को, पंकज झेतिजा, आकाश आमले, नीलेश ठाकरे का मार्गदर्शन मिला. इसके पूर्व उनके दो सिलेंडर ले जाने वाले सारथी नामक ट्रॉली को जर्मनी का अंतरराष्ट्रीय व भारतीय पेटंट भी मिला है.
पिता की प्रेरणा से प्रयोग
मेरे पिता मुरलीधरराव डेहनकर सरकार के कृषिभूषण पुरस्कार से सम्मानित है. खेत में अलग-अलग प्रयोग करने में वह निपुण है. उनकी प्रयोगशीलता और कल्पकता मेरे लिए नए संशोधन करने में दिशादर्शक साबित होती है. इसलिए नए उपकरणों के माध्यम से श्रमिकों का कष्ट कम करने में सफलता मिली है. इसके लिए मेरी माता-पिता, पत्नी सोनाली, बेटा ओम और श्री सहित परिवार के अन्य सदस्यों का भी योगदान है.

Related Articles

Back to top button