एमआरआय मशीन खरीदने के लिए शिंर्डी संस्थान द्बारा13 करोड की सहायता
यवतमाल/दि.27– यहां कै. वसंतराव नाइक शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में आनेवाले मरीजों को एमआरआय जैसी जांच के लिए बाहर जाना पडता है. यह समस्या दूर हो इसलिए 2017 में शिर्डी के साई संस्थान ने वैद्यकीय महाविद्यालय में एमआरआय मशीन खरीदने के लिए 13 करोड रूपए की निधि दी. यह मशीन यहां पर आने को 6 साल लग गए. अब तीन माह से इन्स्टॉलेशन शुरू होने से मरीजों को इस जांच के लिए प्रतीक्षा ही करनी पडती है.
शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में फिलहाल एक एमआरआय मशीन है. उस पर काम शुरू है. किंतु वह कम पडने से साई संस्थान ने 2017 में शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय को जापानी तंत्रज्ञान की एमआरआय मशीन खरीदने के लिए 13 करोड रूपए की निधि दी वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाताओं ने इस संबंध में हाफकीन को प्रस्ताव भेजा. परंतु उसके बाद उपर के स्तर से मान्यता मिलने के लिए महाविद्यालय प्रशासन व स्थानीय लोक प्रतिनिधि ने प्रयास करने पर कम पडने से अनेक वर्ष तक यह निधि नहीं मिला. इस दौरान मशीन की कीमत बढ जाने से इस प्रकल्प के लिए अतिरिक्त निधि की आवश्यकता महसूस हुई. जिसके कारण साई संस्थान न दिए गये 13 करोड रूपए में डीपीसी में से निधि देने का प्रावधान करने के बाद यह प्रकल्प की समस्या हल हुई. जापान से तीन माह पूर्व ही एमआरआय मशीन लायी गई. यहां पर उभारा गया सुसज्ज सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में इस मशीन के मॅकेनिकल इन्स्टॉलेशन के काम शुरू रहने की जानकारी शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के रेडियोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. अरूणा पवार ने दी.