यवतमाल

स्थानीय निकाय चुनाव में शिवसेना भगवा फहराए

जिला संपर्क प्रमुख मधुकर देशमुख का आवाहन

* यवतमाल जिले में ‘हम होंगे कामयाब मिशन’ का आयोजन                                             यवतमाल/ दि.30-आगामी जिप, पंस., नगरपालिका, नगरपंचायत, महानगरपालिका चुनाव में शिवसेनाभगवा फहराने के लिए सज्ज रहे, ऐसा आवाहन जिला संपर्क प्रमुख मधुकर देशमुख ने किया.      उन्होंने हाल ही में यवतमाल जिले का दौरा किया और जिले की सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पदाधिकारियों से विधानसभा स्तर पर चर्चा की और स्थानीय निकाय चुनाव में पदाधिकारियों से भगवा फहराने का आवाहन किया.
शिवसेना प्रमुख व राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेशानुसार यवतमाल जिले में हम होंगे कामयाब मिशन चलाए जाने के आदेश जिला प्रमुखों को दिए गए थे. शिवसेना पदाधिकारियों ने महाविकास आघाडी सरकार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पिछले ढाई सालों में जो कार्य किए है उसे जनता तक पहुंचाने व जनता के प्रश्नों का निराकरण करने के प्रयास हेतु दिग्रस-दारवा, नेर निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व मंत्री व विधायक संजय राठोड के नेतृत्व में यवतमाल जिले में पार्टी को मजबूत करे ऐसा भी उन्होंने पदाधिकारियों से कहा.
धर्मवीर यह फिल्म पक्ष के प्रति निष्ठा की सीख देती हैं. पदाधिकारियों ने इससे सीख लेनी चाहिए, गद्दारों को शिवसेना में क्षमा नहीं किया जाता. शिवसेना को शिवसेना प्रमुख व राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा महाविकास आघाडी सरकार को बदनाम करने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने का भी आवाहन उन्होंने पदाधिकारियों से किया. जिला दौरे के दौरान वणी, आर्णी, उमरखेड, पुसद, दिग्रस, रालेगांव तथा यवतमाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पदाधिकारियों की बैठक ली गई.
इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख विश्वास नांदेकर, जिला प्रमुख राजेंद्र गायकवाड, जिला प्रमुख पराग पिंगले, महिला आघाडी जिला पदाधिकारी सागर पुरी, निर्मला विरकरे, मंदा गाडेकर, जिला युवा सेना के विशाल गणात्रा, विशाल पांडे, डॉ. प्रसन्न रंगारी सहित शिवसेना के पूर्व, वर्तमान जनप्रतिनिधि, शिवसेना विभाग प्रमुख, तहसील प्रमुख, युवासेना व महिला आघाडी तथा शिवसेना प्रणित संगठनाओं के मान्यवर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button