यवतमाल
वितरण कंपनी को झटका, वृध्द ग्राहक खुद केस लडा और जीता
यवतमाल/दि.6– विद्युत कंपनी का दाखिल किया प्रकरण 78 वर्षीय ग्राहक खुद लडा. यवतमाल जिला ग्राहक आयोग के सामने इस व्यक्ति ने अपना पक्ष रखा. आयोग ने उसके पक्ष में फैसला सुनाते हुए विद्युत कंपनी को झटका दिया.
यवतमाल के समर्थवाडी निवासी प्रभाकर रामचंद्र हजारे ने अगस्त 2019 में अपने को मिला बिजली बिल निश्चित समयावधि के भीतर अदा किया. लेकिन आगामी माह में आए बिल मेंं बकाया बताया गया. इस प्रकरण में हजारे ने ग्राहक आयोग से गुहार लगाई थी. इस पर सुनवाई करते हुए दोनों बिल की रकम 8 हजार 52 रूपए उन्हें 9 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटाने के निर्देश दिए गये. इसके अलावा शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान होने पर क्रमश: 3 व 2 हजार रूपए भरपाई देने के आदेश भी दिए गये.