
यवतमाल/दि.08– जिस अधिकारी ने न्यायाधीन कैदी को प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने से रोका, उस अधिकारी सहित कर्मचारी पर कैदी ने हमला किया और जान से मारने की धमकी दी. यह घटना यवतमाल जिला कारागार में मंगलवार 7 मई को सुबह करीब 10.30 बजे घटी.
ओंकार कुंडले (22, पुणे), जुनैद फारूक शेख (35), सतपाल रूपनवार (35), नयनेश उर्फ नयन निकम (33), आकाश उर्फ गुड्डु भालेराव (30), साहेल महेबूब बादशाह शेख (40), मनोज शिरशीकर (28), नामदेव नाईक (25) ये आरोपियों के नाम हैं. इस मामले में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जेल अधिकारी धनाजी शिवाजीराव हुलगुंडे (42,जेल अधिकारी वसाहत) ने इस संबंध में अवधुतवाडी थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के मुताबिक मंगलवार को रिमांड कैदी ओमकार कुंडले जेल के प्रतिबंधित क्षेत्र में जा रहा था. इस समय ड्यूटी पर रहने वाले जेल कर्मचारी सूरज मसराम उन्हें जाने से रोकने पर उन कैदियों ने मसराम को मारपीट की. इस दौरान जेल अधिकारी धनाजी हुलगुंडे ने मध्यस्थता कर शांति बनाए रखने का प्रयास किया, लेकिन कैदियों ने कुंडले के अन्य साथीदारों ने कर्मचारियों को मारपीट कर जान से मार देने की धमकी दी.
* हुलगुंडे, मसराम घायल
कैदियों द्वारा की गई मारपीट में हुलगुंडे को बाएं हाथ की उंगली, दाहिनी कलाई, छाती, गर्दन, पीठ पर और सूरज मसराम को गर्दन और दोनों हाथों पर चोटें आईं. घटना के बाद जेल अधिकारी हुलगुंडे अवधूतवाडी पुलिस स्टेशन पहुंचे और इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई.