* अपराधियों का गिरोह सक्रिय, जनता में खौंफ
यवतमाल/ दि. 5- शहर में अपराधियों का गिरोह सक्रीय हो गया है. व्यवसायियों को दिनदहाडे धमकाया जा रहा है. ऐसे ही एक गिरोह ने छोटी गुजरी के एक वाइन बार में कल रात 10.30 बजे हवा में फायरिंग करते हुए हंगामा मचाया. इतना ही नहीं तो बार मालिक को जमकर पीटने ेके साथ ही फिरौती भी मांगी. इस घटना से शहर में दहशत फैल गई है. अपराध दर्ज करते ही शहर पुलिस ने सात हमलावरों में से नईम खान उर्फ नईम टमाटर को रात के समय ही गिरफ्तार कर लिया है.
रोहित जाधव, कवट्या उर्फ अलीम शेख (30, तलाव फैल), नयन सौदागर (28), रिज्जू सयानी (27), नईम खान गुलाबनबी खान उर्फ नईम टमाटर (30), शेख इमरान शेख सलीम उर्फ कंगारू (29, अलकबीर नगर), आदेश उर्फ आधा खैरकर (25) यह सातों दफा 307, 384, 143, 144, 148, 149, 506, 147 और हथियार प्रतिबंधक कानून 4/25 के तहत अपराध दर्ज किये गए आरोपियों के नाम है. जानकारी के अनुसार छोटी गुजरी में सुरेश जयस्वाल का वाइन बार है. वहां शनिवार की शाम 7 बजे सात लोग शराब पीने के लिए बैठे. मोहन जयस्वाल का भतीजा रितेश जयस्वाल रोजाना की तरह रुपयों का हिसाब लेने के लिए आया. रात 10.30 बज चुके थे. इस वजह से शराब पी रहे सातों को बिल दो बार बंद करना है, ऐसा कहने पर आरोपियों ने विवाद किया. रितेश काउंटर पर जाकर हिसाब करने लगा. इस दौरान शराब पी रहे सातों लोग उठकर काउंटर पर गए, मुझे पहचानता नहीं क्या? किस चिज के रुपए मांग रहा है, ऐसा कहते हुए धारदार चाकू से हमला किया और अन्य लोगों ने कांच के गिलास फेंककर मारे. जिससे रितेश जयस्वाल गंभीर रुप से घायल हो गया. गिरोह के लोगों ने बार की तोडफोड की. कवट्या नामक आरोपी ने देशी कट्टे सेे हवा में गोली चलाई. इस बीच हर माह 5 हजार रुपए हफ्ता देना पडेगा, नहीं तो जान से मार डालूंगा, ऐसी धमकी देकर सातों वहां से भाग गए. इस मामले में रितेश जयस्वाल की शिकायत पर सातों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया. पुलिस ने फिलहाल नईम खान उर्फ टमाटर को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.