यवतमाल

मृत भाई के कपडे पहनकर दागी गोलियां

डॉ.धर्मकारे हत्या का मामला

  • आरोपी ने हत्या का अपराध कबुल किया

  • दो आरोपी अब तक फरार

यवतमाल/दि.8 – उमरखेड के उपजिला अस्पताल में कार्यरत डॉ.हनुमंत संताराम धर्मकारे की 11 जनवरी को गोलियां दागकर हत्या की गई. इस हत्या के समय मुख्य आरोपी एैफाज ने मृत भाई के कपडे पहने थे. यह सनसनीखेज बात उजागर करते हुए उसने डॉ.धर्मकारे की हत्या करने की बात कबुल कर ली है. परंतु इस हत्याकांड में शामिल और दो आरोपी फिलहाल फरार ही है.
डॉ.हनुमंत धर्मकारे की गोली मारकर हत्या की गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने करीब 10 पुलिस के दल तैयार किये थे. उन्होंने सभी दिशा में हर संभव तहकीकात की. तकनीकी बारिकी के साथ जांच करते हुए 48 घंटे में हत्या का मामला पर्दाफाश हुआ और शेख एैफाज शेख अबरार (22, वसंत नगर, पुसद) ने उसके साथी सैय्यद तौसीफ सैय्यद खलील (35), सैय्यद मुस्ताक सैय्यद खलील (32), शेख मोहसीन शेख कय्युम (34), शेख शाहरुख शेख आरम (27, सभी ढानकी) की सहायता से हत्या की यह पुलिस के समक्ष कबुल कर लिया. इसमें से 4 आरोपी गिरफ्तार किये. मुख्य आरोपी शेख एैफाज शेख अबरार घटना के दिन से फरार था. पुलिस ने कडी मेहनत कर उसे मध्यप्रदेश के धार से गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी ने उसके मृत भाई के कपडे पहनकर डॉक्टर पर गोलियां दागी थी, यह बात भी पुलिस के सक्षम कबुल की. आरोपी ने पुलिस को बताया कि, दो वर्ष पूर्व उसके भाई की डॉ.धर्मकारे की लापरवाही के कारण मृत्यु हुई थी, ऐसा आरोप लगाकर उसके भाई की मौत का बदला लेने का उसने डॉक्टर को गोली मारकर हत्या करने की बात कबुल की है. इस मामले के दो आरोपी फिलहाल फरार है, ऐसा पुलिस ने कबुल किया.
पुलिस ने जानकारी में यह भी बताया कि, आरोपी ने हत्या करने के बाद भागते समय मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 29/बीजे-8682 का उपयोग किया था. यह मोटरसाइकिल पठानवाडी पुसद निवासी कलीम खान वजीर खान उर्फ बबलू ने हिंगोली जिले के कलमनुरी के एक धार्मिक परिसर में छिपाकर रखी थी. पुलिस ने वह मोटरसाइकिल कब्जे में ली. मुख्य आरोपी ने डॉ.धर्मकारे की हत्या के लिए 11 जनवरी के पहले उमरखेड में आकर डॉक्टर की हलचल पर नजर रखी थी. इससे पहले भी उसने एक बार डॉ.धर्मकारे को मारने का प्रयास किया था. परंतु उस समय पुलिस की टीम पेट्रोलिंग करते हुए वहां पहुंची थी. जिसके कारण वे भाग गए थे, ऐसा भी कबुल करते हुए आरोपी ने बताया कि, इस अपराध में अपने दामाद अमजद खान सरदार खान, मामा सैय्यद तौसीफ सैय्यद खलील, सेैय्यद मुस्ताक सैय्यद खलील व उसके मित्रों ने सहायता करने की बात आरोपी ने कबुल की है.

Related Articles

Back to top button